पुलिस ने गिराया टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक, बढ़ाई गई सुरक्षा

महाराष्ट्र के धुले शहर में AIMIM विधायक द्वारा सड़क के बीच में बनाए गए टीपू सुल्तान के एक अवैध स्मारक को हिन्दू संगठनो की शिकायत पर बुलडोजर से गिरा दिया गया।

महाराष्ट्र के धुले शहर में टीपू सुल्तान के एक अवैध स्मारक को प्रशासन ने तोड़ दिया है. स्थानीय हिंदू संगठनों की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिकायत की थी कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने अवैध रूप से टीपू सुल्तान का स्मारक बनवाया था। शिकायत के बाद 100 फुट रोड वडजई रोड के चौराहे पर बने स्मारक को बुलडोजर से गिरा दिया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस स्मारक को गिराने की मांग को लेकर गृह मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था। साथ ही एसपी व नगर निगम धुले के आयुक्त को पत्र भी लिखा था. शिकायत के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। स्मारक गिराए जाने के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

खबरों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले धुले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद शहर के लोग आक्रोशित हो गए थे. स्मारक को तोड़े जाने के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विधायक फारूक शाह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

LIVE TV