
बाराबंकी के कोटवाधाम के दरियाबाद थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मंगलवार शाम आग लगने से चार घर व उनमें रखा सामान और नकदी जल कर रख हो गई, पीड़ितों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

प्रदीप राजपूत के घर पर रखे छप्पर में सबसे पहले आग लगी जिस समय आग लग सभी लोग खेत में सरसों की कटाई करने गए थे। घर पर कुछ महिलाएं व बच्चे ही मौजूद थे। देखते ही देखते आग ने कल्लू गुप्ता, अमर सिंह व रामसिंह के घरों को चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिश में लगे ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
आग से प्रदीप के घर में रखे 10 हजार रुपये, कल्लू गुप्ता के यहां 40 हजार रुपये, बंदूक का लाइसेंस, अमर सिंह के घर में रखे 70 हजार रुपये व जेवर तथा रामसिंह के घर में रखे करीब 10 हजार रुपये के साथ घाट का काफी सामान जल गया। करीब एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। कल्लू गुप्ता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही व्यक्ति ने आग लगाई है।कल्लू गुप्ता ने बताया की सुबह उसने शराब के नशे में घर जलाने की धमकी दी थी। सिरौलीगौसपुर के एसडीएम विश्वमित्र सिंह ने बताया कि नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। पुलिस कल्लू गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोप की जांच कर रही है।