न्यू ज़ीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
नई ज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच भारत के नज़रिये से बहुत एहम था, भारत ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट हार गया था जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहंचने के लिए ऐसे समीकरण बने जिससे श्रीलंका की कीवियों से हार या ड्रा या फिर भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत ही टीम इंडिया के लिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क़्वालिफ़ाइ करने में मदद कर सकती थी।
श्रीलंका न्यू ज़ीलैंड के दौरे पर जहाँ पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया, कंगारुओं के खिलाफ तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारत की उम्मीदें काफी हद तक श्रीलंका की हार पर निर्भर थी। भारत की हार पर बने समीकरण के मुताबिक़ या तो भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराए या फिर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलु टेस्ट को ड्रा करे या हराए। अगर श्रीलंका कीवियों को पहला टेस्ट हरा देता तो वो सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क़्वालिफ़ाइ कर जाता मगर ऐसा नहीं हुआ।
कीवी कप्तान केन विल्लियम्सन के शानदार शतक की बदौलत न्यू ज़ीलैंड पहला टेस्ट जीतने में में कामयाब रही जिसके चलते अब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए उससे फाइनल में भिड़ेगा। आपको बता दें पिछली बार भी भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया था जहा उसे न्यू ज़ीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत अपने कई साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को फाइनल जीत कर ख़त्म करना चाहेगा।