शहडोल मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में 4 बच्चों की मौत, परिजनों ने की मामले की जांच की मांग

मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक साथ 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आने पर जिले में हड़कंप मच गया है । और बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 12 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई है।

दरासल सभी बच्चे मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में भर्ती थे। 12 घण्टे में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। साथ ही अचानक बच्चों की मौत से परिजनों में अस्पताल प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखने को मिला। और परिजनो ने मेडिकल कालेज में इलाज के नाम पर खानापूर्ति की आरोप लगाया गया है।वहीं बच्चों की मौत के मामले को छिपाने का प्रयास मेडिकल कालेज प्रबंधन कर रहा है। बताया जाता है कि सांस लेने की तकलीफ के चलते इलाज के दौरान बच्चों की मौत हुई है। जिसके बाद से परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।

LIVE TV