
आज यूपी की राजधानी लख़नऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान पीएम मोदी के साथ उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी 3 दिवसीय समिट के दौरान विभिन्न सत्रों में अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने निवेशकों का यूपी में स्वागत करते हुए कहा कि, ‘लोग कहते थे यूपी का विकास मुश्किल है। यूपी को बीमारू माना जाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीद छोड़ चुका था। लेकिन पिछले 5-6 साल में यूपी ने अपनी नई पहचान बनाई है। अब यूपी अपने बेहतर कानून व्यस्था और शांति के लिए जाना जाता है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। आज यूपी एक आशा और एक उम्मीद बन चुका है। यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने के लिए अहम नेतृत्व दे रहा है।’
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जी का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि, ‘यूपी ने पिछले 6 वर्षों में जो उन्नति प्राप्त की वो प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश अपना दूसरा इन्वेस्टर सम्मिट और वैश्विक इन्वेस्टर सम्मिट प्रधानमंत्री जी के विजन अनुरूप कर रहा है। ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट में डेनमार्क, नीदरलैंड, सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया जैसे देश कंट्री पार्टनर हैं। उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने 16 देशों के 21 शहरों में रोडशो आयोजित किए थे, देश के बड़े महानगरों में भी ये आयोजित किया गया। यहां आए निवेशकों,उद्योगपतियों के लिए बताना है,यह निवेश सम्मेलन प्रदेश के 75 जनपदो में भी एक साथ आयोजित हो रहा है।’ सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की।