पठान देखने गए युवक ने चाकू से चीरा पर्दा, थिएटर मालिक को हुआ इतने लाख का नुकसान
बिहार के बेतिया के चनपटिया स्थित लाल टॉकीज में पठान फिल्म देखने गए एक युवक ने चाकू मारकर बीती रात हॉल का पर्दा फाड़ दिया। मामले में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
गेटमैन से हुआ था विवाद
विवाद का मुख्या कारण गेटमैन से विवाद बताया जा रहा है। मामले को लेकर बताया जाता है कि नगर के बिन टोली मोहल्ले के दो युवक पठान फिल्म देखने के लिए शाम छह बजे लाल टॉकीज में पहुंचे थे। दोनों ने टिकट भी ले ली थी। तभी उनका तीसरा दोस्त आ गया। दो टिकट पर तीन युवक हाल में प्रवेश कर गये। गेटकीपर ने जब टिकटों की जांच की तो दो टिकट पर तीन लोगों के प्रवेश का मामला सामने आया। इसको लेकर गेटकीपर और युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया। इससे नाराज एक युवक ने फिल्म खत्म होने के बाद रात के 9 बजे के करीब हाल से बाहर निकलते वक्त चाकू मारकर पर्दा को फाड़ दिया। सिनेमा मालिक ने बताया कि करीब पांच लाख की क्षति हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि चाकू मारकर सिनेमा हॉल का पर्दा फाड़ने वाला युवक फरार है। उसके दो साथियों को हिरासत में
ले लिया गया है। सिनेमा मालिक को भी मामले जांच के लिए बुलाया गया है। आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।