मेडिकल कालेजों में एचएमआईएस सेवा का शुभारंभ, मरीजों को अब मोबाइल पर मिलेगी सेहत की कुंडली

यूपी के मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड करने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है। रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल मैनेजेंट इंफॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बताया कि एचएमआईएस को एंड्रायड फोन के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर संबंधित अस्पताल में पंजीयन किया जा सकेगा। इस सॉफ्टवेयर से रोगियों को अस्पताल में किस दिन कौन से डॉक्टर उपलब्ध होंगे।

वही मेडिकल कॉलेजों में भर्ती होने वाले मरीजों को अब मोबाइल पर अपनी सेहत की कुंडली मिल सकेगी। इससे मरीज के पास जांच रिपोर्ट नहीं है तो भी ओपीडी में डॉक्टर ऑनलाइन रिपोर्ट देख सकेंगे। वह एक क्लिक पर संबंधित मरीज की पूरी केस हिस्ट्री जान सकेंगे। अब तक यह व्यवस्था एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान सहित 12 मेडिकल कॉलेजों में थी। अब 22 अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। 

सभी व्यवस्था देखी जाएगी

– मरीजों को भर्ती करने में कितना समय लगा

– इमरजेंसी में क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं

 -इमरजेंसी में क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं

– सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की सुविधा कैसी है

– मरीजों को रिसीव करने का क्या सिस्टम है

– दवाओं और वेंटीलेटर की क्या सुविधा है

– आइसोलेशन और आईसीयू की क्या व्यवस्था है

– ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है कि नहीं

LIVE TV