नए साल में महंगाई से मिलेगी सबसे बड़ी राहत, घट सकती है घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत!
भारत मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर 1053 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। जहां कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये चुकाने पड़ते हैं। पटना में 1151 रुपये चुकाने पड़ते हैं, तो लखनऊ में 1090 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वही मौजूदा समय में कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा तो इंडियन बास्केट प्राइस 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। बात करें सरकारी तेल कंपनियों ने 6 जुलाई 2022 के बाद से एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। जबकि इस अवधि में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है।
2022 में 150 रुपये महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर
वही भारत में 2022 में सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दामों में 150 रुपये के करीब प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है, बीते वर्ष अक्टूबर 2021 में जब कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब हुआ करती थी जब घरेलू रसोई गैस 899 रुपये में मिल रहा था। यही वजह है सरकारी तेल कंपनियों के पास घरेलू रसोई गैस के दामों में कटौती करने की पूरी वजह है।