जीएसटी छापेमारी पर बीजेपी विधायक का अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘सपाई GST इंस्पेक्टर बनकर..’
उत्तर प्रदेश में राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के खिलाफ प्रदेश भर के व्यापारी विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्नाव के पुरवा विधानसभा से विधयाक अनिल सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जीएसटी छापेमारी पर अजीबोगरीब बयान देते नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अनिल सिंह सपा पर कई बड़े आरोप लगाते दिख रहे है। अनिल सिंह ने कहा कि सपा की दुकानें कई जगह बंद दिख रही है, कहीं सपा के लोग जीएसटी ऑफिसर बनकर तो नहीं घूम रहे हैं। विधायक ने दावा करते हुए कहा कि कहीं भी जनता का शोषण नहीं होगा, व्यापारी परेशान न हो, निश्चिंत रहें, इनको हमारे सामने लाया जाए आखिर है कौन ? यदि कोई व्यापारियों को परेशान कर रहा है और झूठ मुठ बनकर वसूली कर रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों की दुकानें बंद है, इसलिए हो सकता है वहीं लोग इंस्पेक्टर बनकर घूमते हो। ऐसा हमारी जानकारी में नहीं है वरना मुझे अवगत कराया जाता। जिलाधिकारी को फोन करूंगा कि कौन आदमी है उनको पकड़ कर लाओ देखो कौन आदमी घूम रहे हैं।