
संभल पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के अपहरण का चौंकाने वाला खुलासा किया है। जहां पुलिस के अनुसार अपरहण की साज़िश किसी और ने नहीं बल्कि बच्चों के पिता ने ही रची थी। संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिछोली का मामला।

दरअसल संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिछोली निवासी नूर मोहम्मद ने बीते दिन अपने दो मासूम बच्चों के मदरसे में पढ़ने जाते वक्त अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और दो बच्चों के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। वहीं घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने इस अपहरण कांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि, मासूम बच्चों के अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के पिता नूर मोहम्मद ने रची थी।
साथ ही एएसपी ने बताया कि, नूर मोहम्मद की पत्नी को उसके पड़ोस में रहने वाला मिंजार भगा कर ले गया था। जिसके चलते पत्नी को वापस पाने और उसके प्रेमी को अपहरण की झूठी घटना में फंसाने के लिए यह पूरी साजिश रची गई थी। यही नहीं पुलिस ने नूर मोहम्मद के साथी मुशाहिद को भी गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि मुशाहिद ने ही दोनों बच्चों को अपने घर पर छुपा कर रखा था और वह नूर मौहम्मद के साथ साजिश में शामिल था, जिसके चलते दोनों को गिरफ्तार कर घटना से पर्दा उठाया है।
मुजफ्फरनगर में 300 साल पुरानी मस्जिद पर चला प्रशासन का बुल्डोज़र, जानिए पूरा मामला