सीएम योगी ने डेंगू नियंत्रण पर दिया सख्‍त न‍िर्देश, कहा-फील्ड में जाएं अफसर, रखें पैनी नजर

यूपी में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाएं। वह मौके पर जाकर बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और जहां सुधार की जरूरत है, वहां तत्काल सुधार किया जाए। मिशन मोड पर डाक्टरों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अस्पतालों में पूरी की जाए डाक्टर व कर्मियों की कमी

डाक्टरों व पैरामेडिकल कर्मियों की टीम इन मरीजों की अच्छे ढंग से निगरानी करें। ऐसे अस्पताल जहां डाक्टर व कर्मियों की कमी है, उसे तत्काल पूरा किया जाए। जरूरत के अनुसार तत्काल संविदा पर डाक्टर व कर्मी नियुक्त किए जाएं। अस्पतालों में डेंगू मरीजों की जांच की पर्याप्त व्यवस्था हो। बुखार वाले मरीजों की कार्ड जांच और फिर एलाइजा टेस्ट किया जाए।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगम, स्थानीय निकाय साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा स्प्रे पर विशेष अभियान चलाएं। साथ ही, मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि मिशन मोड में डॉक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। अस्पताल पहुंचे मरीज को हर हाल में जरूरी उपचार मिलना चाहिए।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

LIVE TV