सीएम योगी का खिलाड़ियों को दिवाली तोहफा, सरकारी विभागों में 2% आरक्षित पदों पर होगी सीधी भर्ती
योगी सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है, जहां खिलाड़ियों के लिए 02 प्रतिशत आरक्षित समूह “ग” के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस कदम से प्रदेश से अब खिलाड़ियों के पलायन रुकेगी।खेल कोटा के तहत खाली पदों में से दो प्रतिशत को कुशल खिलाड़ियों के लिए आरक्षित कर लिया गया है। सभी विभागों के खाली पदों का ब्यौरा मांगा गया है, जिससे कि शीघ्र भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ कर इसी वर्ष समाप्त भी कर दिया जाए।
बता दें, योगी सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनथ गोरखपुर में स्टेडियम के लोकार्पण का जिक्र करते हुए कहा था कि “ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम कभी कल्पना हुआ करता था। आज गांव, शहर में स्टेडियम, मिनी स्टेडियम बनावाए जा रहे हैं। हर गांव में खेल के मैदान, ओपन जिम का विकास हो रहा है, युवक व महिला मंगल दल से युवा जुड़ रहे हैं।
समूग ग में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी
प्रदेश में खेल एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ग के पदों को सीधी भर्ती से भरेगी। इसके लिए विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीता हो, वह ही इन सभी पदों पर भर्ती के पात्र होंगे।
यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन