यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया, सरकार 5505 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की भर्ती करेगी, ऐसे सीएचओ की तैनाती हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होगी। आयुष्मान भारत स्कीम के तहत यूपी सरकार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और सब हेल्थ सेंटर्स में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इन 5 हजार से ज्यादा पदों पर जनरल कैटेगरी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग (OBC) और SC ST post पर भी भर्ती की जाएगी, इससे पहले फरवरी में भी 4000 सीएचओ के पदों की भर्ती निकाली गई हैं।
क्या है शैक्षिक योग्यता (educational qualification)
1. जिन आवेदकों के पास छह महीने का ब्रिज प्रोग्राम (सर्टिफिकेट) इन कम्यूनिटी हेल्थ है, उनके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
2. बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) के साथ कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस सर्टिफिकेट (CCHN) होना अनिवार्य है.
3.किसी मान्यताप्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से डिग्री
4.आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी-एसटी और अन्य वर्गों को आयु संबंधी कुछ ढील दी गई है.
5.सीएचओ को 15 हजार रुपये वेतन और अन्य जरूरी भत्ते मुहैया कराए जाते हैं.
6. बीएससी नर्सिंग के फाइनल ईयर एग्जाम के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनाई जाती है.
7. शैक्षिक योग्यता के दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी की मेडिकल जांच कराई जाती है.
–UPNRHM की इन बातों का ध्यान रखें
1. यूपीएनआरएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं.
2. न्यू रजिस्ट्रशन लिंक पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें
3. वहां से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं
4.आपने नाम, बर्थडे, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी होगी.
5. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, मेडिकल कोर्स औऱ अन्य अनुभवों की डिटेल भरनी होगी.
6. उत्तर प्रदेश स्टेट नर्सिंग काउंसिल (Uttar Pradesh State Nursing Council) का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा.