रेलवे कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सैलरी के बराबर बोनस देने का किया ऐलान

दिवाली के इस शुभ अवसर पर हर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को तोहफे के माध्यम से बोनस दे रही है। जिससे काम करने वाले लोगो के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट आ जाती है। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का किया ऐलान किया है, जहां कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा ।

इतने दिनों के वेतन के बराबर मिलेंगा बोनस

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का ऐलान किया है। इससे कर्मचारियों को हर साल से ज्यादा पैसा मिलेंगा। जिसकी वजह से इस महंगाई के दौर में अपने परिवार के साथ अच्छे से त्योहार को सेलिब्रेट कर सकेंगे। इस घोषणा के बाद उनकों पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक बोनस मिलेंगा।

PM डिवाइन योजना को मंजूरी
PM डिवाइन योजना को मंजूरी दी गई है। इसमें सरकार आने वाले 4 सालों (2022-23 से 2025-26) में 6,600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट में गुजरात का दीनदयाल पोर्ट में PPP मॉडल पर कंटेनर टर्मिनल बनाने और मल्टी पर्पज कारगो बनाने का निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट और क्या फैसले लिए?

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तर पूर्वी राज्यों में ढांचागत और अन्य सामाजिक संरचना के विकास के लिए PM – devINE योजना को मंजूरी दी गई है। यह स्कीम चार सालों ( 2025-26 तक ) के लिए होगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी है, जो बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 में संशोधन करना चाहता है. इसमें 97वें संवैधानिक संशोधन के प्रावधान शामिल होंगे।

LIVE TV