Mulayam Singh Yadav Funeral: मुलायम के आखिरी दर्शन में उमड़ा जनसैलाब, सैफई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आखिरी दर्शन को रखा सैफई के ग्राउंड में रखा गया पार्थिव शरीर
Mulayam Singh Yadav Funeral: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को इटावा के सैफई के नुमाइश ग्राउंड में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
सैफई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Mulayam Singh Yadav Funeral: मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई पहुंच गए हैं।
शिवपाल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि अर्पित की. इतना ही नहीं, रीता बहुगुणा जोशी और परिवार के लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी।
अंतिम संस्कार में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव मेला ग्राउंड में मौजूद हैं ।
सैफई मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है, इस दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव मौजूद दिखे, बताया जा रहा है कि मेला ग्राउंड में आखिरी दर्शन करने वालों की लंबी भीड़ है।