फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का अयोध्या में हुआ आगाज, जानें कौन निभा रहा राम और सीता की भूमिका

देशभर में त्योहारों का सीजन अब शुरू हो चुका है, इसी कड़ी में राम की नगरी अयोध्या में सितारों से सजी रामलीला का भी आगाज हो चुका है, जहां इस बार फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां अयोध्या में मौजूद हैं , साथ ही फिल्मी हस्तियों से सजी अयोध्या की रामलीला का रिहर्सल हुआ। जहां सबसे पहले गणेश वंदना और मां शबरी के पात्र पर मंचन प्रस्तुत किया गया ल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्मी हस्ती किस पात्र का अभिनय करेगें। आपको बता दें कि अयोध्या की रामलीला का यह तीसरा वर्ष है। पिछले 2 वर्षों में रिकॉर्ड दर्शकों ने वर्चुअल तौर पर अयोध्या की रामलीला को देखा है ल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्मी हस्ती किस पात्र का अभिनय करेगें। इस बार तीसरा संस्करण है, जिसमें फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्मी हस्ती किस पात्र का अभिनय करेगें। 

हनुमान के किरदार में बिंदु दारा सिंह

हनुमान के किरदार में विंदु दारा सिंह व विभीषण की भूमिका में राकेश बेदी मंच पर दिखे। अहिरावण के किरदार में रजा मुराद ने भी आकर्षक अभिनय किया।

कलाकारों ने बताया अपना सौभाग्य

अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला का तीसरा वर्ष है, उन्होंने कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी कलाकारों ने अपना रिहर्सल पूरा कर लिया है। रामलीला में अपने किरदार को लेकर फिल्मी जगत की हस्तियों ने भी मीडिया से बात की है. सभी फिल्मी सितारों ने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी में उन्ही की लीला करना सौभाग्य की बात है,उन्होंने कहा कि हम सब धन्य हैं जो प्रभू राम की नगरी में मंचन करने का मौका मिल रहा।

LIVE TV