IND vs AUS: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें?

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। अपना पहला मुकाबला हार चुकी भारतीय टीम के लिए लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा।

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया हार चुकी है। आज भारत अपने दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगा। इस मैच को हारने पर भारत शृंखला से बाहर हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली है। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

कब और कहां होगा यह बड़ा मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का यह दूसरा मैच 23 सितंबर को शाम 7 बजे खेला जाएगा। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।

लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

बुमराह की हो सकती है वापसी
मोहाली में हुए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में उनकी टीम में कोई बदलाव की संभावना बहुत कम है। इधर, टीम इंडिया में एक बदलाव करते हुए उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-11 में खिलाया जा सकता है।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस.

LIVE TV