
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अभ्यर्थी uphesc.org यूपीएचईएससी के इन पदों (UP Sarkari Naukri) पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल यानी 23 अगस्त 2022 दिन मंगलवार है। किसी वजह से अगर अभी तक आवेदन न कर पाएं हों तो आज के आज अप्लाई कर दें।

ऐसे में यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन से चूक गए अभ्यर्थियों के पास अभी भी सुनहरा अवसर है। यूपीएचईएसी के के अनुसार, प्रदेश 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में हिन्दी, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों के सहायक प्राचार्य के 917 पदों पर योगय अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या- 51 के तहत 9 जुलाई 2022 से 7 अगस्त 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन अब इन पदों के लिए 23 अगस्त 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uphesc51.com व uphesc.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन –
यूपीएचईएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (UP UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई का जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UP Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uphesc.org
इतने पदों पर होगी भर्ती –
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सहायक प्रोफेसर के कुल 917 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जी चुकी है इसलिए अब ऐसा होने की उम्मीद कम है, बेहतर होगा इस मौका फायदा उठाते हुए अप्लाई कर दें।
कौन कर सकता है इन पदों के लिए आवेदन –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तय की गई है।
किसे देना होगा कितना शुल्क –
यूपीएचईएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपए शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है।