लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस साल की बकरीद ने भूचाल सा मचा दिया है। जहां एक ओर सपा मुखिया ने भ्रात प्रेम दिखते हुए शिवपाल यादव को प्रदेश प्रभारी से प्रदेश अध्यक्ष बनाया है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिपक सिंघल को हटाकर राहुल प्रसाद भटनागर को बकरीद का बड़ा तोहफा देते हुए प्रदेश का मुख्यसचिव नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला करते हुए चाचा शिवपाल यादव से सभी अहम विभाग छीन लिए हैं। शिवपाल यादव अभी तक पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और सहकारिता विभाग का कायर्भर देख रहे थे। वहीं अब शिवपाल के पास सिर्फ समाज कल्याण, परतीभूमि विभाग शेष रह गया है। बलराम यादव को नई जिम्मेदारी देते हुए पीडब्ल्यूडी, पीडब्लूडी और सहकारिता विभाग दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अवधेश प्रसाद को सिंचाई विभाग सौंपा गया है। वहीँ, रामगोविंद चौधरी से समाज कल्याण वापस ले लिया गया है।
यह भी पढें:- जमीन से उठकर अब सोशल मीडिया की भी ‘बास’ बनी बहन जी
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द ही समाजवादी पार्टी में बड़ा उलटफेर होने वाला है। कल के दिन शिवपाल यादव मंत्रीमंडल के अपने सभी पदों से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन आगे वे प्रदेश प्रभारी के पद पर कार्य करते रहेंगे।
शिवपाल यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही सीएम के एक्शन को रिएक्शन के रूप में देख जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम ने समाजवादी पार्टी की आपसी कलह को एक बार फिर शुर्खियों में ला दिया है।