दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के नीचे कर दी कार पार्किंग , टक्कर से बाल-बाल बचा विमान

Pragya mishra

दिल्ली के टर्मिनल T-2 IGI हवाई अड्डे पर खड़े इंडिगो विमान VT-ITJ के(nose area)के नीचे एक गो ग्राउंड मारुति वाहन रुक गया। यह इंडिगो की उड़ान 6E-2022 थी जो दिल्ली से पटना की थी।हालांकि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि भारत में उड़ानों की सुरक्षा पर और चिंता जताते हुए, गो फर्स्ट एयरलाइन की एक गो ग्राउंड कार मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो A320neo विमान के नीचे चली गई, जिससे विमान के nose area के पहिये से टकराने से बचा। हालांकि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

डीजीसीए ने बताया कि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ या किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। विमान निर्धारित समय के अनुसार रवाना हुआ। डीएएस-एनआर द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

LIVE TV