सोहरामऊ थाना पहुँच एडीजी और आईजी ने परखी हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था

उन्नाव: सावन माह के चलते लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों का जत्था बाराबंकी लोधेश्वर रवाना होता है। इसको लेकर पिछले सोमवार को जाम की स्तिथि उतपन्न हुई थी। कल सोमवार को लेकर अब फिर से जाम की स्तिथि उतपन्न न हो इसके लिए एडीजी एल लो और आईजी रेंज सोहरामऊ थाना पहुँचकर पहले से ही जाम से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार किया है। एडीजी ने जाम से मुक्ति दिलाने के दो पालियों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है।

उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार दोपहर अचानक उन्नाव के सोहरामऊ थाना पहुँचकर औचक निरीक्षण करने पहुँचे। एडीजी के पहुँचते ही थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही एसपी दिनेश त्रिपाठी भी थाना परिसर में पहुँचे। एसपी की मौजूदगी में थाना परिसर का एडीजी एलओ ने निरीक्षण किया। इसके बाद लखनऊ कानपुर हाईवे से जाने वाले कांवड़ियों को लेकर चर्चा की। आईपीएस प्रशांत कुमार ने कहा कि हाईवे पर किसी भी तरह का जाम न लगे इसके लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए जाए। भारी वाहनों का पहले ही रास्तों से डायवर्जन किया जाए। कांवड़िया श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। थाना परिसर में ही बैठक करने के बाद मय पुलिस फोर्स के साथ एडीजी वापस लखनऊ लौट गए। इसी दौरान इसकी जानकारी आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को हुई तो एक घण्टे बाद वह भी थाने पहुँच गई। थाने पहुँच कर एसपी दिनेश त्रिपाठी, एएसपी शशि शेखर सिंह के साथ निरीक्षण करने के बाद बैठक की।

आईजी ने पुलिसकर्मियों की दो पालियों में 12-12 घण्टे की ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिए है। हाईवे पर किसी तरह का जाम न लगे इसके लिए सख्त अल्टीमेटम भी दिया है। कुछ समय बाद आईजी भी वापस लौट गई। अफसरों के जाने के बाद थानाध्यक्ष अमित सिंह ने राहत की सांस ली।

LIVE TV