JEE MAIN Sesion 2 परीक्षा की तारीखों में एनटीए ने किया बदलाव, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Pragya mishra

NTA ने JEE MAIN Sesion 2 की  परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है जिसके के अनुसार 21 जुलाई से शुरू होने वाली सेशन-2 की परीक्षा अब  25 जुलाई से आयोजित की जाएगी। एनटीए ने जारी किए गए नोटिस में बताया है कि JEE MAIN Session 2 का आयोजन देशभर में 500 शहरों और विदेश में 17 शहरों में किया जाएगा।

JEE Main 2022 Session 2- बता दें कि देश के लाखों छात्रों द्वारा JEE MAIN 2022 सेशन-2 के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। यह इंतजार आज खत्म हो जाएगा। एडमिट कार्ड गुरुवार यानी 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। JEE MAIN परीक्षा को आयोजित कराने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(NTA) ने प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग दाखिले के लिए जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा अब 25 जुलाई से शुरू होगी। छात्रों को तैयारी का समय देने के लिए एनटीए ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले यह परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होनी थी। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए जेईई मेन सेशन-2 की तारीखों में बदलाव कर दिया है। 21 जुलाई से शुरू होने वाली सेशन-2 की परीक्षा अब  25 जुलाई से आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से शुरू किया जाना था। बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन-1 का परिणाम पहले ही जारी कर दिया  है। 

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे- 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर JEE MAIN Session 2 के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट करें।
  • अब यहां अपना एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड के एक-दो प्रिंट आउट ले लें। 

 

LIVE TV