
यूपी में बीते कई दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी से लोगों को बुधवार दोपहर बाद से शुरू हुई राहत मिली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ व उससे सटे आसपास के सभी जनपदों में आज मूसलाधार बारिश हुई है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह से निकली तेज धूप के बाद एकाएक मौसम ने करवट ली है। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर और छत पर नज़र आ रहे हैं। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत को लेकर लोग बारिश की आस लगाए बैठे थे और आज उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई।

उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने खासतौर से राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में बारिश का अंदेशा व्यक्त कर चुका था। मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश के साथ, बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।