कोर्ट में खुद को लगाई आग और फिर एसडीएम से जा लिपटा वकील, जानिए क्या था पूरा मामला

राजस्थान में सीकर जिले के खंडेला उपखंड अधिकारी (एसडीएम) न्यायालय से चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां प्रत्येक सुनवाई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने बृहस्पतिवार को आग लगा ली। वकील ने कोर्ट में खुद को आग लगाने के बाद जबरन एसडीएम से लिपट गया। इसके चलते वहां हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में एसडीएम ने किसी तरह से वकील को धक्का देकर खुद से दूर किया। इन सब के बीच एसडीएम का हाथ जल गया। उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि वकील को गंभीर हालत में जयपुर पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वकील के बैग में एक पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा गया है कि एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा प्रत्येक सुनवाई पर रिश्वत मांगने की बात कही गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील हंसराज दस साल से वकालात कर रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे एसडीएम अपने कमरे में बैठे थे। इसी बीच हंसराज अचानक वहां आ गया और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। इसके बाद वह एसडीएम से जाकर लिपट गया।

मृतक वकील के छोटे भाई रामकृष्ण ने जानकारी दी कि एसडीएम सभी वकीलों से तारीख पर सुनवाई के दौरान रिश्वत मांगते हैं। इसी के चलते हंसराज ने वहां जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल इस मामले के बाद जांच जारी है।

LIVE TV