निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

मैनपुरी जनपद के थाना बेवर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा नगर के प्रतिष्ठित अस्पताल पर लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो जाने का आरोप लगाया गया है। जहां उन्होंने बताया है कि, उन्होंने अपनी पत्नी का प्रसव सुबह नगर के सतीश हॉस्पिटल में कराया था।

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सही थे लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते उनके नवजात शिशु की मौत हो गई जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पीड़ित ने अस्पताल प्रबंधन से जब बात की तो अस्पताल प्रबंधन बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LIVE TV