सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की सामने आई मिस्ट्री, लॉरेंस बिश्नोई ने तोड़ी चुप्पी
पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड को लेकर एक नई मिस्ट्री सामने आई है। मुसेवाला हत्याकांड पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने चुप्पी तोड़ दी। उसने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कॉलेज के वक्त से विक्की मिददुकेड़ा मेरा बड़ा भाई था। उसकी मौत का बदला हमारे ग्रुप ने लिया है।
आपको बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड में रॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुर्गों की तरह हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल किया है।
हालांकि, लॉरेंस ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वो इस हत्याकांड में शामिल नहीं हुआ है।
लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम नेपाल पहुंची। पुलिस को शक है कि हत्याकांड के बाद सभी शूटर्स नेपाल भाग गए हैं।