महिला पुलिस को राहगीर ने दी गाली, आम महिलाओं की सुरक्षा पर लगा प्रश्नचिन्ह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महिलाओं की बेहतर सुरक्षा देने का अक्सर दावा ठोकते दिखाई देते हैं, लेकिन प्रदेश में महिलाओं के ताजा हाल को देखकर लगता है कि महिला सुरक्षा के नाम पर केवल डींग हांकने काम चल रहा है।

दरअसल मंगलवार शाम को राजधानी की वीवीआईपी रोड पर एक महिला सिपाही को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर गालियां देने लगा। महिला सिपाही के विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। इसके बाद महिला सिपाही ने कार ड्राइवर के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि हजरतगंज स्थित महिला थाने में तैनात कांस्टेबल सुप्रिया यादव कृष्णानगर में किराए पर रहती हैं। मंगलवार की शाम वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से लौट रही थीं। कृष्णानगर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर कार ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सिपाही चोटिल हो गईं। स्कूटी भी डैमेज हो गई।

महिला सिपाही का आरोप है कि कार ड्राइवरप अपनी गलती न स्वीकार कर उल्टा गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर धमकी देकर भाग निकला। राहगीरों की मदद से वगह कृष्णानगर थाने पहुंची और कार की नंबर प्लेट के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

इस सम्बन्ध में कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया है। गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि यूपी सरकार की तमाम दावों के बाद आम महिलाएं का सुरक्षित होना तो दूर महिला पुलिस जब राजधानी लखनऊ में सुरक्षित नहीं है। तो फिर ऐसे कोरे दावों के दम पर कैसे कोई महिला किसी शहर में रात को कैसे निडर होकर यात्रा कर सकती हैं।

LIVE TV