अब IOS के इन डिवाइस में नही सपोर्ट करेगा WhatsApp, चेक करें इन iPhone की लिस्ट
(अराधना)
दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम में से ज्यादातर लोग हर पल एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए करते हैं। लेकिन अब जल्द ही कुछ Apple iPhone यूजर्स को जोरदार झटका लगने वाला है, अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो हमारी आज की ये खबर आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप जल्द कुछ मॉडल्स के लिए अपना सपोर्ट बंद करने वाला है।
WhatsApp आने वाले महीनों में iOS 10, iOS 11, iPhone 5 और iPhone 5C के लिए सपोर्ट बंद करने की योजना बना रहा है। बदलती दुनिया और इसके खतरों के साथ यूजर्स की प्राइवेसी की सिक्योरिटी और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए नए बदलावों को लागू करने के लिए कंपनियां खुद को अपडेट करती रहती हैं।
कई फीचर्स काम करना बंद कर देंगे
इस अपडेट के बाद वॉट्सऐप के कई इन-ऐप फीचर दुनियाभर के उन आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जो अभी भी पुराने आईओएस वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन फीचर्स में व्हाट्सऐप रिएक्शन और पैमेंट्स फीचर शामिल हो सकते हैं लेकिन फिलहाल इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि आखिर कौन-कौन से फीचर्स इस अपडेट से प्रभावित होंगे।
यूजर्स के पास पांच महीने का समय
व्हाट्सऐप डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo के मुताबिक, ऊपर बताए गए मॉडल्स और ओएस पर चलने वाले डिवाइस में 24 अक्टूबर 2022 से व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा यानी इन यूजर्स के पास बस केवल 5 महीने और हैं। वॉट्सऐप फीचर्स का पूरी तरह से आनंद लेने के लिए सबसे कम सपोर्टिंग बेस iOS 12 और उससे ऊपर का होगा।
iOS 12 के साथ कम्पैटिबल नहीं ये मॉडल
ऐप्पल iPhone 5 और iPhone 5C iOS 12 के साथ कम्पैटिबल नहीं हैं और इसलिए ये उपयोगकर्ता वॉट्सऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि नए बदलाव रोल आउट होना शुरू हो जाएंगे। वॉट्सऐप का सीधा सा मतलब है चैट और अन्य इन-ऐप फीचर्स की सुरक्षा को अपग्रेड करना।