गरीबों के हक का राशन लेने वाले अपात्र अब हो रही कार्रवाई से राशन कार्ड ( UP Ration Card ) सरेंडर कर रहे हैं। हालांकि इनकी संख्या काफी ज्यादा बड़ी बताई जा रही है। जिसके बाद पूरा सच सत्यापन के बाद ही सामने आ पाएगा।

प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए राशन कार्ड योजना ( Ration card Online ) चलाई। ऐसे गरीब जो रोज कमाने का काम करते हैं उन्हें सस्ते दर पर प्रति यूनिट चावल, गेहूं, चना और खाद्य तेल दिया जाता था। जैसे ही योजना आई तो कई अपात्रों ने भी अपने राशन कार्ड बनवा लिए। इसके बाद मुफ्त में राशन उठाना शुरू कर दिया। सिर्फ प्रयागराज में ही गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 10 लाख 62 हजार लोगों ने कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ लिया। जबकि 88 हजार 106 लोगों ने अंत्योदय कार्ड बनवाया। इन्हें 35 किलो मुफ्त राशन दिया जाता है।
प्रदेश में पाया गया कि कुछ ऐसे लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिए जिन्हें इसकी जरूरत ही नहीं थी। जिसके बाद इन पर कसनी शुरू की गई। कहा गया कि ऐसे लोग राशन कार्ड नहीं सरेंडर करेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं। अभी तक एक हजार लोगों ने सामान्य कार्ड जबकि पांच लोगों ने अंत्योदय कार्ड सरेंडर किया है।
Tags – up ration card , ration card list , ration card status , ration card online , up ration card list ,