
( माही )
देश के ब्रांड बाजार में हिंदी सिनेमा का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सितारा रणवीर सिंह हैं। हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) रिलीज हुई हैं। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर अभिनेता काफी जी-जान से लगे हुए थे। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रणवीर सिंह के 12 साल के करियर में फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ उनकी सबसे खराब ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनती दिख रही है।

पहले ही दिन जयेशभाई जोरदार फिल्म हो गई फुस्स
रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती हुई नजर आई। इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपए की ही कमाई की। कोरोना काल के बाद अब तक बॉलीवुड की सिर्फ दो ही फिल्में सम्मानजनक कारोबार कर सकी है। पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) और दूसरी संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi)। इसके अलावा जो भी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में पहुंची वो फुस्स साबित हुई हैं।
इतनी लागत में बनी ‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म
यश राज फिल्म्स की नवीनतम फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को देश दुनिया में रिलीज हो चुकी है। करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी और रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग इसकी लागत की 10 फीसदी भी नहीं है। आमतौर पर माना यही जाता है कि किसी फिल्म की ओपनिंग अगर उसकी कुल लागत (निर्माण और प्रचार मिलाकर) की 20 फीसदी के करीब होती है तो वह फिल्म पहले हफ्ते में अपनी लागत निकाल सकती है। 10 फीसदी की ओपनिंग वाली फिल्म को औसत माना जाता है और उससे कम ओपनिंग लेने वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो पाना तकरीबन नामुमकिन होता है।
‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से भी नीचे
2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ की ओपनिंग भी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से ज्यादा रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.74 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से कम ओपनिंग अब रणवीर सिंह के करियर में सिर्फ उनकी डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की है, इस फिल्म ने साल 2010 में रिलीज के वक्त पहले दिन 95 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी।