गुगल ने अपनी पॉलिसी में किया बदलाव, रिकॉर्डिंग फीचर हुआ बैन

( रितिक भारती )

Google की तरफ से एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को आज यानी 11 मई 2022 से बंद किया जा रहा है। अगर आप फोन में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, सावधन हो जाएं, क्योंकि आज यानी 11 मई 2022 के बाद फोन में कॉल रिकॉर्डिग ऐप पर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

गूगल (Google) ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है, जिससे तहत 11 मई से ऐप डेवलपर्स के लिए थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इस्तेमाल करना बैन होने जा रहा है। गूगल की तरफ से थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने की वजह सुरक्षा कारणों को माना जा रहा है। इसके मद्देनजर गूगल की तरफ से थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को बैन कर दिया गया है। गूगल एंड्राइड 10 बेस्ड स्मार्टफोन में पहले ही गूगल की तरफ से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को ब्लॉक कर दिया गया था।

इनबिल्ड ऐप में पहले की तरह मिलेगी कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा

यानी आप फोन के इनबिल्ट फीचर का यूज करके अभी भी Android स्मार्टफोन पर कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये फीचर Xiaomi /Redmi/ Mi के स्मार्टफोन्स में भी दिया गया है। फोन आने पर आप रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

Samsung भी अपने OneUI के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर यूजर को देता है। आप अपने Samsung Galaxy स्मार्टफोन में इनबिल्ट फीचर से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसी तरह कॉल को Oppo, Poco, OnePlus, Realme, Vivo, Tecno और दूसरे स्मार्टफोन्स पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर सकते हैं कॉल।

अगर आपके स्मार्टफोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डर नहीं दिया गया है तब भी आप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरे स्मार्टफोन की जरूरत होगी। आप स्पीकर पर बात करके दूसरे फोन के वॉयस रिकॉर्डर ऐप से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

LIVE TV