भारत और पाकिस्तान के पास में स्थित जिला तरनतारन से भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद हुआ है। यहां के खंडहर इमारत से तकरीबन साढ़े तीन किलोग्राम आरडीएक्स मिला है। आरडीएक्स मिलने की पुष्टि खुद एसएसपी रंजीत सिंह के द्वारा की गई है।

इसके माध्यम से पंजाब को दहलाने की साजिश थी। आरडीएक्स मिलने के तार करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों से जुड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के द्वारा जिला तरनतारन को देश विरोध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आईएसआई के माध्यम से यहां युवाओं को आतंकी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिन भी कई आतंकी पुलिस ने पकड़े थे। पूछताछ के बाद बड़ी साजिश नाकाम हुई थी। बताया जा रहा है कि इस आरडीएक्स को रिंदा द्वारा ड्रोन के जरिए भारत भेजा गया है। फिलहाल पूरे मामले में जांच एजेंसी औऱ पुलिस की खुफिया टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने का दावा भी किया जा रहा है।