मदर्स डे पर इस विधवा मां का बहू के लिए किया गया त्याग आपको भी कर देगा हैरान, खूब हो रही सराहना

  • सुकीर्ति मिश्रा

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से तकरीबन 90 किलोमीटर दूर गांव पुरा वीरबल की एक मां की चर्चाएं जोरो पर हैं। इस मां के त्याग और ममता की कहानी हर शख्स की जुबान पर रहती है। मां ने बेटे की मौत के बाद विधवा बहू के जीवन में खुशियों का रंग भर दिया। विधवा होने का दंश झेल रही बहू को बेटी बना इस मां ने कन्यादान किया। लोग, समाज की फिक्र छोड़कर इस सास ने मां होने का फर्ज अदा किया।

पुरा वीरबल गांव की 70 वर्षीय गंगाश्री के बेटे की मौत तकरीबन पांच साल पहले हो गई थी। इसके बाद मां ने अपने दुखों को भूलकर बहू की जिंदगी को फिर से रोशन करने का मन बनाया। मां ने कन्यादान कर बहू की शादी पूरी करवाई। यही नहीं वह आज भी हर तीज-त्योहार पर अपना फर्ज अदा कर रही हैं। मां बताती हैं कि बेटे की मौत के बाद उन्होंने सारे गम भुलाकर बहू को संभाला और उसके लिए योग्य वर की तलाश की। फिर जब कोल्हूपुरा गांव में उनका भांजा मुकेश नीलम का हाथ थामने को तैयार हो गया तो उसके साथ ही शादी करवा दी।

मां गंगाश्री बताती है कि उन्होंने खुद विधवा होने का दंश झेला है। लिहाजा वह नहीं चाहती थी कि उनकी बहू भी यह परेशानी झेले। इसी के चलते उन्होंने उसकी दूसरी शादी करवा दी।

LIVE TV