NCB को मिली बड़ी सफलता, Illegal Internet Drug Company किया भांडाफोड़

नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो यानी NCB को बड़ी कामयाबी मिली। रविवार को NCB ने अवैध इंटरनेट दवा कंपनी का रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि उसने इस मामले में एक व्यक्ति को 3.71 करोड़ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।

NCB से मिली जानकारी के अनुसार जेआर इन्फिनिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की दवा कंपनी तेलांगना की राजधानी हैदराबाद के दोमलगुदा में स्थित है।

NCB हैदराबाद के उपकार्यालय के कुछ अधिकारियों ने कुछ दिन पहले आरोपी कंपनी पर छापा मारा और अज्ञात सरगना को गिरफ्तार किया जो यह अवैध दवा कंपनी कथित तौर पर संचालित किया जा रहा था।

एनसीबी ने पुष्टि करते हुए कहा कि उसने मादक पदार्थ के तस्करी से मिले 3.71 करोड़ रुपये नकद, कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं जिसका उपयोग अवैध दवा कंपनी के संचालन में किया जा रहा था।

एनसीबी उपमहानिदेशक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जेआर इन्फिनिटी के कर्मचारी ईमेल तथा वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल पर अमेरिका तथा अन्य देशों में ग्राहकों से संपर्क करते थे और इनडीपीएस कानून के तहत आने वाले मादक पदार्थ समेत विभिन्न दवाइयां बेचते थे।

उन्होंने आगे कहा कि एक बार जब ग्राहक उत्पाद और उसके दाम को लेकर तैयार जाता था, तो कर्मचारी ग्राहकों की जानकारियों जैसे कि उनका नाम, पता, ईमेल आईडी आदि एकत्र कर उन्हें भुगतान के लिए भेजते थे।

कंपनी बड़ी चालाकी के साथ ग्राहकों से बैंक खाते में पैसे भेजने, क्रेडिट कार्ड, पेपाल, बिटकॉइन आदि के माध्यमों से पैसे भुगतान करने के लिए कहा जाता था और भुगतान होने पर जेआर इन्फिनिटी अमेरिका और अन्य देशों में ग्रहकों को अवैध दवा भेजती थी।

LIVE TV