CM योगी करेंगे रामनगरी का दौरा, मलीन बस्ती में भोज के लिए आमंत्रित
सीएम योगी शुक्रवार को 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वो रामलला हनुमानगढ़ी का पूजन दर्शन इत्यादि करेंगे। सीएम का उड़न खटोला सीधे राम कथा पार्क पर बने हेली पैड पर उतरेगा।
सीएम योगी राम लला का दर्शन पूजन इत्यादि करके बेगमपुरा स्थित मलिन बस्ती में पहुंचकर दलित बसंती के आवास पर भोजन करेंगे। उसके बाद गांधी सभागार में 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वो मंडल विकास के समिक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
वापसी के दौरान सीएम आयोध्या में विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस यात्रा के दौरान वो अयोध्या में करीब 22 घंटे ठहरेंगे।
गौरतलब है कि सीएम योगी अयोध्या धाम की एक मलिन बस्ती में भोज करेंगे। सीएम योगी अयोध्या के गुप्तार घाट में विशालकाय महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।