अमेरिकी ओपन का फाइनल मुकाबला जोकोविक और वावरिंका के बीच

स्टान वावरिंकान्यूयार्क| स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के बीच अमेरिकी ओपन की खिताबी भिड़ंत होगी।

टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए मुकाबले में तीसरी वरीय वावरिंका ने की निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें; ममता कुलकर्णी बोलीं, मैं योगिनी हूं स्मग्लर नहीं

अमेरिकी ओपन का फाइनल मुकाबला रविवार को वावरिंका और जोकोविक के बीच खेला जाएगा।

स्टान वावरिंका और नोवाक जोकोविक

इससे पहले, मौजूदा विजेता जोकोविक ने सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के 10वीं वरीय गेल मोंफिल्स को 6-3 6-2 3-6 6-2 से मात दी थी।

LIVE TV