
देश में ड्रग तस्करी का मामला बढ़ गया है। कुछ महीने पहले गुजरात में भी ड्रग्स का बड़ा खेप पकड़ा गया था। गुजरात वाले मामले में प्रशासन क्या कर रहा है, उसका कुछ अता-पता नहीं है। इसी बीच गुजरात एटीएस ने मुजफ्फरनगर ठिकाने से छापेमारी कर 150 किलो से ज्यादा की हेरोइन बरामद की है।

एक अनुमान के मुताबिक पकड़े गए हेरोइन की कीमत 900 करोड़ रूपये बताई जा रही है। एटीएस ने जिस ठिकाने से ड्रग्स बरामद किया है, वह ठीकना शाहीन बाग के हैदर का है। हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से पकड़ा था, तब उसके घर से 300 करोड़ रुपये की 50 किलो हेरोइन, 30 लाख कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे।
आपको बता दें कि इस बार गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर के घर के पास एक पड़ोसी के घर में छापेमारी कर 150 किलो हेरोइन बरामद की। इस छापेमारी को लेकर गुजरात एटीएस शाम 5 बजे गुजरात में पीसी करेगी।
एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमने लक्ष्मी नगर से हवाला कारोबारी शमीम को गिरफ्तार किया है। शमीम ड्रग्स का पैसा दुबई में शाहिद को भेज रहा था। अब तक इस मामले को लेकर कुल पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस सिंडीकेट के तार दुबई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हैं। अटारी बॉर्डर और गुजरात में जो हेरोइन बरामद हुई है, ऐसा लगता है कि सबका सोर्स एक है, इसलिए हमारी टीम गुजरात और अटारी बॉर्डर भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करेगी। अभी फिरहाल पकड़े गए आरोपियों से कस्टम की टीम पूछताछ कर रही है।