चंदौली: दबिश के दौरान युवती की मौत, सैयदराजा इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज, अखिलेश बोले- जानबूझकर मारा गया छापा

यूपी के चंदौली में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश देने गई यूपी पुलिस पर अपराधी की बेटियों को पीटने का बड़ा आरोप लगया गया है। इस आरोप के साथ ही यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के कटघरे में आ गई है। बता दें कि पुलिस द्वारा की गई कथित मारपीट में गैंगस्टर की एक बेटी की मौत भी हो गई मामले का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

वहीं सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली में पुलिस ने जानबूझकर उस घर पर छापा मारा जब पुलिस को कोई नहीं मिला तो उन्होंने बहन को बुरी तरह से मारा अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

वहीं मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को पूरी तरह उलझा दिया है रिपोर्ट के अनुसार निशा की मौत पिटाई के कारण नहीं बल्कि कुछ गलत खाने के कारण हुआ। पोर्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं एक तरफ जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह सुसाइड का मामला लग रहा है।

चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत मामला,सैयदराजा इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्जचंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत मामला,सैयदराजा इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्जवहीं दूसरी तरफ परिवार पूरी तरह अड़ा हुआ है कि निशा की मौत पुलिसवालों के मारपीट के कारण हुई है। परिवार का आरोप है कि पुलिस के लगभग 40 कर्मचारी उसके घर में दाखिल हुए और बिना किसी कारण बताए घर में मौजूद निशा को पीटने लगें। वहीं मृतक निशा की बहन का कहना है कि पुलिस उसके घर पहुंचकर पुलिस निशा को काफी देर तक पीटती रही।

LIVE TV