डिप्टी सीएम औचक निरीक्षण पर पहुंचे मोदी के संसदीय क्षेत्र, योगी सरकार के दावों की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों एक्शन मोड में हैं। उपमुख्यमंत्री जब से शपथ लिए हैं, तब से कहीं न कहीं औचक निरीक्षण कर सिस्टम पर नकेल कस रहे हैं।

इसी बीच मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार की सुबह वाराणसी दीन दयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। अस्पताल में उनके पहुंचते ही चारो तरफ अफरा-तफरी मच गया। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ ठीक नहीं पाया। कहीं मशीने खाराब तो कहीं गंदगी मिली। उन्होंने पर्ची काउंटर पर पहुंचकर खुद से पैसा देकर पर्ची कटाकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया।

उन्होंने तमाम लापरवाही को लेकर सीएमओ को जमकर फटकारा और सभी स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगली बार निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर कोई बख्शा नहीं जाएगा।

मंत्री ने चेतावनी देने के बाद सीएमएस ऑफिस पहुंचकर ड्यूटी रजिस्टर उठाकर अस्पताल में तैनात सभी कर्मियों की हाजिरी लिए। हाजिरी के दौरान उन्होंने कई कर्मियों को मौजूद नहीं पाने पर उनके न आने का कारण पूछा।

हाजिरी के बाद मंत्री सीधे डेंटल रूम में पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि लाखो रूपए का मशीन धूल फांक रहा थी, जिस पर उन्होंने काफी नाराजगी जताई। उसके बाद वो ओपीडी कक्ष में पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से बात-चीत कर उनका हाल जाना।

मंत्री ने अस्पताल में बड़ी गहनता से एक-एक सेक्शन में जाकर जांचा और परखा। ब्रजेश पाठक जब ट्रामा सेंटर में पहुंचे तो वहां उन्होंने बंद पड़ी डिजीटल एक्स-रे मशीन को देखने के बाद बंद होने का कारण पूछा तो जवाब मिला कि वह कमरा अरसे बंद पड़ा है।

उन्होंने एक्स-रे रूम की चाबी मगवाई लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने करीब मिनट के प्रतिक्षा के बाद भी किसी ने मंत्री को चाबी नहीं दी, तब उन्होंने नाराजगी जताते हुए आगे बढ़ गए।

मंत्री ने ठीक इसी तरह बंद पड़े सिटी स्कैन मशीन के बारे में पूछा तो पता लगा कि स्टॉफ रिटायर होने की वजह से मार्च से उसका संचालन हीं बंद है। इस पर उन्होंने तत्काल उसे शुरू कराने को कहा।

LIVE TV