CM योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, मुख्य न्यायधीशों के संयुक्त सम्मेलन में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर नई दिल्ली पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों लोगों के बीच यूपी के हालात पर चर्चा हुई।

आपको बता दें कि सीएम योगी मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। छह साल बाद हो रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत मुख्य न्यायधीश एन.वी.रमना कर रहे हैं। इस सम्मेलन को शनिवार यानी आज पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं।

दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के न्यायालय परिसरों में नेटवर्क और कनेक्टिविटी, जिला अदालतों में मानव संसाधन और कार्मिक नीति की आवश्यकताएं, बेहतर बुनियादी ढांचा, क्षमता निर्माण, कानूनी और संस्थागत सुधार, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के चयन आदि विषयों पर चर्चा होगी।

LIVE TV