
दिलीप कुमार
बहराइच जनपद के कोतवाली देहात के चिलवरिया में स्थित शिंभावली शुगर मिल में काम कर रहे एक श्रमिक की बिजली लगने से मौत होने का खबर सामने आया है।

रविवार को पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। परिवार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल प्रबंधन ने मामले को दबाने के जुगाड़ में लगी थी।
आपको बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मछियाही निवासी पंचम प्रसाद चीनी मील के श्रमिक थे। शनिवार दोपहर में पंचम शिंभावली शुगर मिल में काम कर रहा था, तभी अचानक बिजली आ गई। बिजली के करंट की चपेट में आकर श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
घटना को मिल प्रबंधन दबाने के जुगाड़ में लगा रहा। मिल प्रबंधन के साथ चिलवरिया पुलिस चौकी भी शव का पोस्टमार्टम कराने से बचते दिखाई दे रही थी।
जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तब जाकर कहीं पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंच कर उचित कार्रवाई की। कोतवाल राजनाथ सिंह ने जनाकारी देते हुए बताया कि रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।