Rishab Pant संग इन दो अन्य खिलाड़ियों को भी मिली सजा, IPL कमेटी ने सुनाया फैसला

( माही )

आइपीएल 2022 के 34वें मैच ने बवाल मचा कर रख दिया हैं। इस समय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल एक गेंद को नो बॉल ना दिए जाने के चलते पंत ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने का इशारा कर दिया था। जिसके बाद उनको अब भारी सजा दी गई है।

ऋषभ संग दो अन्य खिलाड़ियों को भी मिली सजा

ऋषभ पंत ने नो बॉल विवाद पर अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाया था। जिसके बाद बड़ा विवाद मैदान पर मच गया था, लेकिन अब पंत को बड़ी सजा दी गई है। पंत के आईपीएल कमेटी ने मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया है। जबकि डग आउट से उनका साथ दे रहे शार्दुल ठाकुर के ऊपर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स सहायक कोच प्रवीण आमरे पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा है और इस अपराध के लिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है। आमरे ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) को ये मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 223 रनों का टारगेट दिया था। दिल्ली की टीम आराम से इस मैच में हारती हुई नजर आ रही थी और आखिरी ओवर में इस टीम को 36 रनों की जरूरत थी। ये किसी भी बल्लेबाज के नामुमकिन के बराबर काम ही था।

लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए। तीसरी गेंद फुल टॉस थी और उसी गेंद के ऊपर नो बॉल विवाद हुआ। अंपायर के ‘नो-बॉल’ करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे। इससे कुछ देर तक मैच रुक गया। अंत में दिल्ली ये मुकाबला हार गई।

LIVE TV