बस्तर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बस्तर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

विकासखंड स्तरीय मेला का आयोजन के शुभारंभ बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ,एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा तहसीलदार कमल किशोर साहू, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जे आर नेताम, ने भगवान धन्वंतरी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से स्टाल लगाकर सभी दवाइयों तथा स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं डिजिटल स्वास्थ्य आईडी आयुष्मान भारत कार्ड को शिविर में सभी लाभार्थी को बनाने एवं पंचायतों में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए जानकारी दी गई। उच्च रक्तचाप कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं की सुविधा के साथ 1620 पंजीयन लोगों का उपचार प्रदान किया गया शिविर में निशुल्क: योग प्रणायाम एवं ध्यान का आयोजन डॉक्टर पूनम कौशिक तथा आर्ट ऑफ लिविंग के योगा टिचर संजय मिश्रा के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगों ने लाभ उठाया एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक काढा का वितरण लगभग 720 लोगों को पिलाया गया ओर निशुल्क : परीक्षण किया गया।