Samsung Galaxy M53 5G की जल्द होगी लॉन्चिंग, जाने कब आ रहा भारत में ये हैं फीचर्स

(कोमल)

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G (Samsung Galaxy M53 5G) भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है. साउथ कोरियन कंपनी ने फोन का ऑफिशियल पेज भारत में लाइव कर दिया है. सैमसंग ने कहा है कि डिवाइस 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फोन अमेज़न इंडिया के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G का हाल ही में ग्लोबली लेवल पर पेश किया गया था और इसमें भारत में भी ये वही फीचर्स के साथ आएगा. जबकि भारत में गैलेक्सी M53 5G के लिए कोई ऑफिशियल प्राइज़ टैग नहीं है, जो कि 25,000 रुपये से कम के सेगमेंट में आएगा.

गैलेक्सी M53 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में Exynos 1280 SoC मिलेगा, और ये 6GB या 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा. फोन 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ भी आता है. ये फोन टॉप पर सैमसंग के वन UI स्किन के साथ एंड्रॉयड 12 काम करता है.

LIVE TV