
गर्मी का सीजन आ चुका है, अब दोपहर साथ-साथ सुबह और रात में भी पसीने छूटने लगे हैं| ऐसे में लोगों ने घरों में कूलर निकल लिए हैं| ऐसे में Air Conditioner की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है| किराये के घर में रहने वाले या जल्दी- जल्दी घर शिफ्ट करने वाले लोग AC लगाने से बचते हैं,क्योंकि इसकी एक वजह पोर्टेबिलिटी है| ऐसी स्थिति में पोर्टेबल AC को खरीदा जा सकता है| आइए जानते हैं इसके बारे में…

इसी तरह का एक पोर्टेबल AC Blue Star कंपनी का है| Blue Star 1 Ton पोर्टेबल AC की लॉन्चिंग प्राइस 39,000 रूपए है| इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं, इस Blue Star 1 Ton Portable AC को पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट्स से आसानी से खरीद सकते है| इसके साथ कंपनी 10 दिन का रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दे रही है | अगर आप CITI बैंड के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा|
जिसके बाद AC की कीमत 28,480 रुपये हो जाएगी | यह बिल्कुल कूलर की तरह दिखता है, लेकिन काम AC का करता है| कंपनी ने कहा है कि इसे एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग के साथ बनाया गया है और इसमें रेगुलर एसी तरह ऑटो मोड भी दिया गया है| और AC पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी|

जैसा की नाम से ही साफ है ये Portable AC 1 Ton का है. कंपनी का दावा है इससे 90 sq ft तक के रूम को ठंडा किया जा सकता है. इसमें Dynamic Drive Design टेक्नोलॉजी भी दी गई है| जिसको लेकर कंपनी कहती है ये कूलिंग को और बेहतर बिना ज्यादा एनर्जी खपत के बना देता है| ये AC एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. इससे 500 स्क्वायर फीट तक के रूम को ठंडा करने का दावा कंपनी करती है|