
(कोमल)
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.महंगाई के बोझ तले आम आदमी लगातार दबता जा रहा है.एक ओर जहां फल, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ही रोजमर्रा की तमाम चीजें लगातार महंगी होती जा रही हैं । तो वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के बाद लोगों की आय में तो वृद्धि हुई नहीं लेकिन खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं.इस महंगाई का असर अब आपकी यात्रा पर भी पड़ने जा रहा है.उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अब बसों का किराया बढ़ा दिया गया है.रोड़वेज बसों का किराया 1 रुपए से लेकर 10 रुपए तक बढ़ा दिया गया है।

साधारण और एसी बसों का भी बढ़ा किराया
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियोंके अनुसार रोडवेज की साधारण बस में 100 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया 1 रुपए से लेकर 1.5 रुपए बढ़ा दिया है । इसी दूरी की एसी बसों का किराया भी 7 रुपए तक बढ़ा दिया गया है.इसके साथ ही जिन रूटों पर टोल कम पड़ते हैं वहां किराया 2 से 3 रुपए बढ़ाया गया है.अधिक टोल वाले रूट पर यह बढ़ोत्तरी 7 से 10 रुपए तक की गई है।
इतना होगा किराए में अंतर
साधारण बस में झांसी से कालपी तक की यात्रा करने वालों को 197 की जगह 206 रुपए चुकाने होंगे.उरई तक की यात्रा के लिए 150 की जगह 157 रुपए चुकाने होंगे। झांसी से कानपुर जाने वाले यात्रियों को 301 की बजाय 312 रुपए किराया देना होगा, वहीं लखनऊ की यात्रा करने वालों को 406 की बजाय 421 रुपए देने होंगे.एसी बसों में यह किराया और ज्यादा लगेगा।
टोल टैक्स बढ़ने से पड़ा असर
गौरतलब है कि, 1 अप्रैल से देश भर में टोल टैक्स बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.टोल टैक्स और पेट्रोल डीजल के दामों में हुए इजाफे के कारण उत्तर प्रदेश रोडवेज के लिए खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा था. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए ही किराए में बढ़ोतरी की गई है।