
दिलीप कुमार
आज बाबा साहब का जयंती पूरा देश मना रहा है। बहुतायत सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे का जयंती के संदर्भ में अभिवादन कर रहे हैं। उसी कड़ी में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के पूर्व संध्या पर बहराइच शहर में स्थित अंबेडकर छात्रावास झालरों से जगमग हो उठा। छात्रावास में निवास करने वाले छात्रों के साथ समाज के लोग सुबह 10 बजे से शोभा यात्रा निकलेंगे। इसकी तैयारी पूरी ली गई है।

आपको बता दें कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की गुरुवार को 131वीं जयंती जिले भर में मनाया जायेगा। जयंती को लेकर लोगों में ख़सा उत्साह और उत्सुकता देखने को मिल रहा है। शहर में स्थित अंबेडकर छात्रावास को बुधवार की शाम से ही झालरों से सजा दिया गया।
झालरों से छात्रावास पूरी रात जगमगाता रहा। छात्रावास के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे से छात्रावास से शोभा यात्रा निकाली जाएगा। शोभा यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करेगी। इसके बाद रात में गोष्ठी और परिचर्चा आयोजित होगी।
इस दौरान उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, महामंत्री सत्येंद्र कुमार, मुख्य सलाहकार विश्वास भास्कर, सलाहकार शिवनाथ उप मंत्री दिनेश कुमार गौतम, मंत्री नान बाबू समेत अन्य शामिल रहे।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान भी गुरुवार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अंबेडकर पार्क में बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कलेक्ट्रेट में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों संग बैठक के बाद प्रेस वार्ता में शामिल होंगे।