
(कोमल)
Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा का कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि वह टैंपो से गोरखपुर पहुंचा था. वह खुरपी और अन्य सामान के साथ गोरखपुर में दाखिल हुआ था।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी यूपी एटीएस की गिरफ्त में है. यूपी एटीएस लगातार मुर्तजा से पूछताछ कर रही है आतंकी संगठन ISIS के साथ उसका कनेक्शन सामना आ चुका है। अब इस बीच उसका कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि वह टैंपो से गोरखपुर पहुंचा था. वह खुरपी और अन्य सामान के साथ गोरखपुर में दाखिल हुआ था।
पहले दिन पूछताछ में क्या-क्या कहा था?
आपको बता दे कि, इससे पहले बुधवार को मुर्तजा से लखनऊ में एटीएस ने पूछताछ की थी. मुर्तुजा अब्बासी बुधवार को लगभग 10:00 बजे एटीएस … के मुख्यालय पहुंचा. एटीएस मुख्यालय पहुंचने पर खाने-पीने के बारे में पूछा गया तो अहमद मुर्तज़ा ने चाय मंगवाई और एटीएस कैंटीन से उसके लिए दाल चावल मंगवा कर दिए गए। करीब 2 घंटे बाद एटीएस के 4 अफसरों की टीम ने मुर्तजा से पूछताछ शुरू की. गोरखपुर में हुई शुरुआती पूछताछ और लखनऊ में हो रही पूछताछ में अहमद मुर्तजा थोड़ा परेशान देखा. गोरखपुर में हुई पूछताछ में तो मुर्तजा अपने आप को मानसिक बीमार बताने की भी कोशिश कर रहा था, लेकिन लखनऊ में हो रही पूछताछ की वीडियो रिकॉर्ड की जा रही थी लिहाजा उसे भी अंदाजा था कि उसके बोले हर शब्द और हर हरकत को अब कानूनी रूप दिया जाएगा।