
अमर सरदाना
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरूवार को बढ़ते पेट्रोल डीजल गैस के दामों को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन केंद्र सरकार को घेरने का काम किया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के जयस्तंभ चौक से प्रतीकात्मक गैस सिलेंडर बनाकर ठेले पर रख कर शहर के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया

आपको बता दें कि बढ़ते घरेलू गैस के दामों सहित बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर लगातार कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को कांग्रेस द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक से हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
महंगाई मुक्त भारत अभियान कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार को कांग्रेश ने महंगाई पर घेरते हुए गुरूवार को प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।