
दिलीप कुमार
देश के कोने-कोने में तीर्थ स्थल मौजूद है, जहां हिंदू श्राद्धुओं का ताता लगा रहता है। मगर इस बढ़ते मंहगाई के चलते ऐसे कई नागरिक हैं जो सभी तीर्थस्थलों पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आगरा रेलवे ने बुंदेलखंड वासियों के लिए इस बार कई तीर्थस्थल पर एक साथ घुमाने के लिए तोहफा लेकर आया है।

आपको बता दें कि आगरा रेलवे ने स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा विशेष ट्रेन का संचालन शुरू करने की तैयारी की है। यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक तोफे की तरह होगी। गर्मियों की छुटि्टयों में तीर्थस्थल घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए ये संचालन किया जा रहा है। इसका संचालन 23 अप्रैल से 1 मई तक होगा।
बता दें कि इसके पैकेज में आगरा और बुंदेलखंड के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या और काशी कारीडोर के साथ गंगासागर होते हुए जगन्नाथ पुरी तक की योजना तैयार की है। आगरा, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी और उरई क्षेत्र से रेलवे को लगातार तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन की मांग मिल रही थी। इसके चलते ही रेलवे ने यह पैकेज लांच किया है।
इस पैकेज में अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मंदिर आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। 23 अप्रैल को यात्रा शुरू होगी और एक मई को समाप्त। इस यात्रा का पैकेज 08 रात्रि एवं 09 दिन का है। पैकेज के लिए बुकिंग की शुरुआत 30 मार्च से हो जाएगी। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आनलाइन की जा सकती है।